हम है भक्त तुम्हारे आजा माँ तुमको पुकारे

हम है भक्त तुम्हारे आजा माँ तुमको पुकारे
ढोले जीवन की नैया मैया लगा दे किनारे

सब को तुम्ही ने बचाया संकट है जब कोई आया
एक तुम्ही तो हो अपनी सारा जग है पराया,
हम है भक्त तुम्हारे आजा माँ तुमको पुकारे

सुन लो मेरी चंडी मैया तू सारे जग की खव्इया
आके दो तुम सहारा फसी भवर में ये नैया
हम है भक्त तुम्हारे आजा माँ तुमको पुकारे

युगों युगों में तू आई देवो की बनी है सहाई
दुष्टों को तूने संगारा भगतो की लाज बचाई
हम है भक्त तुम्हारे आजा माँ तुमको पुकारे
download bhajan lyrics (505 downloads)