मैं नाचू ता ता थैया मेरे घर आयी मैया

मैं नाचू ता ता थैया मेरे घर आयी मैया
मैया की गूंजी जय जय कार जी
मैं नाचू ता ता थैया मेरे घर आयी मैया
मैया की गूंजी जय जय कार जी

बड़ी ही दयालु दयावान मैयाजी
करुणा निधान है मैयाजी
भोली भाली ममता की खान मैया जी
भगतो का रखती है ध्यान मैया

मैं नाचू ता ता थैया मेरे घर आयी मैया
मैया की गूंजी जय जय कार जी
मैं नाचू ता ता थैया मेरे घर आयी मैया
मैया की गूंजी जय जय कार जी

भक्तो से मैया जी बड़ा प्यार करती
खुशियों से पल में देखो मैया झोली भरती
दरश दिखने में ना देर करती
भंडारे धन धन्य से भरपूर करती

download bhajan lyrics (669 downloads)