मैया तेरी चरणों की गर धूल जो मिल लाये

मैया तेरी चरणों की गर धूल जो मिल लाये,
सच कहता हो मइया तक़दीर बदल जाये,

मन बड़ा चंचल हे,
जितना इसे समझाओ,
उतना ही मचलता हे,

माँ गुड़ न कोई मुझमे,
सब गुड़ बिसरा जाना सहगल को,
माँ अपना लो जीवन ये सवर जाये,
मैया तेरी चरणों की गर धूल जो मिल लाये,

मैया मेरे जीवन की बस इतनी तमना हे,
तुम सामने हो मेरे मेरा दम जो निकल जाये,

माँ मेरी इस नैया की एक तुम ही खवइया हो,
हो जाये अगर कृपा तब पर ये लग जाये,

मैया तेरी चरणों की गर.........

(Sing by Narender Sehgal 09416116158)
download bhajan lyrics (2987 downloads)