मेरे सांवरिया से लड़ गए नैन

हो मेरे सांवरिया से लड़ गए नैन दीवाना मैं तो हो गया
दीवाना मैं तो हो गया मस्ताना मैं तो हो गया
हो मेरे सांवरिया से लड़ गए नैन दीवाना मैं तो हो गया

लग गयो यो प्रेम रोग को छुटे न ही छुटायो
पर मेरो ये रोग भा गयो पल पल श्याम बडायो,
हो मेरे सांवरिया से लड़ गए नैन दीवाना मैं तो हो गया

कोई कहे मैं वनवारा कोई कहे मैं बुड
कौन समजे मैं क्यों कहू निछल प्रीत तेरो गुड
हो मेरे सांवरिया से लड़ गए नैन दीवाना मैं तो हो गया

ऐसो आनंद पायो बुलो मैं तो सुध बुध सारी
मस्त बनू जग में डोलू श्याम करे रखवाली
हो मेरे सांवरिया से लड़ गए नैन दीवाना मैं तो हो गया

पूछ रेहा से लोक दीवाने पं मैं काही धरो है
नंदू बन कर देख दीवाना इ मैं काही मजो है
हो मेरे सांवरिया से लड़ गए नैन दीवाना मैं तो हो गया
श्रेणी
download bhajan lyrics (514 downloads)