जय जय हे जगदम्बे माता

जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता
द्वार तिहारे जो भी आता
द्वार तिहारे जो भी आता
बिन मांगे सब कुछ पा जाता
जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता

तू चाहे तोह जीवन दे दे
चाहे पल में जीवन ले ले
तू चाहे तोह जीवन दे दे
चाहे पल में जीवन ले ले
जनम मरन सब हाथ में तेरे
हे शक्ती हे माता
जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता

पापी हो या हॉवे पुजारी
राजा हो या हॉवे भिखारी
पापी हो या हॉवे पुजारी
राजा हो या हॉवे भिखारी
फिर भी तूने जोड़ा सबसे
माँ बेटे का नाता
जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता

जब जब जिसने तुझको पुकारा
जब जब जिसने तुझको पुकारा
तूने दिया है बढ़के सहारा
हर भूल रही को
तेरा प्यार ही राह दिखाता
जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता
द्वार तिहारे जो भी आता
द्वार तिहारे जो भी आता
बिन मांगे सब कुछ पा जाता
जय जय हे जगदम्बे माता
जय जय हे जगदम्बे माता
download bhajan lyrics (709 downloads)