मेरी ज़िंदगी श्याम तेरे हवाले

मेरी ज़िंदगी श्याम तेरे हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगले,
मेरी ज़िंदगी श्याम तेरे हवाले,

तेरे दर्र से उठकर जाना नही है,
मेरा और कोई ठिकाना नही है,
है आँखों मेी आँसू, आँखों मे आँसू,
परो मे च्चाले,
मेरी ज़िंदगी श्याम तेरे हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगले,
मेरी ज़िंदगी श्याम तेरे हवाले,

श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम

भरोसा है तुझपे तेरा आसरा है,
बस तेरा मेरा रिश्ता करा है,
है मॅन के काले, है मॅन के काले,
यह दुनिया वेल,
मेरी ज़िंदगी श्याम तेरे हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगले,
मेरी ज़िंदगी श्याम तेरे हवाले,

नही बात मेरी तेरी बात भी है,
जुड़ा नाम मेरा तेरे साथ भी है,
संद्देप को तू, संद्देप को तू,
शरण मेी बिताले,
मेरी ज़िंदगी श्याम तेरे हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगले,
मेरी ज़िंदगी श्याम तेरे हवाले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1049 downloads)