जब गाय नही होगी गोपाल कहाँ होंगे

जब गाय नही होगी, गोपाल कहाँ होंगे,
हम सब इस दुनिया मे, खुशहाल कहाँ होंगे॥


गौ माँ ने सिँघो पर, धरती ये धारी है,
भोले शिव शंकर की, नन्दी पे सवारी है,
नन्दी के बिना भोले, असवार कहाँ होंगे।
जब गाय नही होगी, गोपाल कहाँ होंगे॥
हम सब इस दुनिया मे......


गौ माता की महिमा, क्या तुमको बतलाऊं,
नही शक्ति है मुझमें, मे इसको लिख पाऊ,
जब माँ ही रहेगी ना, तो लाल कहाँ होंगे,
जब गाय नहीं होगी, गोपाल कहाँ होंगे॥
हम सब इस दुनिया मे......


मेरे कृष्ण कन्हियाँ भी, गऊ सेवा करते है।
गऊ सेवा करने से, गोविन्द कहाते है।
जब गाय रहेंगी ना, गोविन्द कहां होंगे॥
जब गाय नहीं होगी, गोपाल कहाँ होंगे॥
हम सब इस दुनिया मे......

श्रेणी
download bhajan lyrics (584 downloads)