संवारे तेरे दर देखा तेरा हुनर

संवारे तेरे दर देखा तेरा हुनर,
मिली तुम से नजर तो मजा आ गया
संवारे तेरे दर देखा तेरा हुनर,

जादूघर बाजीघर अजब तेरा असर
झुक गया मेरा सिर तो मजा आ गया,

था अकेला याहा जिन्दगी में तन्हा,
तू बना हम सफर तो मजा आ गया,
लव पे आई हसी खिल उठी जिन्दगी
तुम सा पाया दिलबर तो मजा आ गया ,

नैन तिर्शे तेरे प्रेम प्याले भरे
देखा तुमने इधर तो मजा आ गया,
याद तूने किया संवारे ओ पिया
आई तेरी खबर तो मजा आ गया
झुक गया मेरा सिर तो मजा आ गया,

प्यासी धरती हु मैं बूंद सावन का तु
आके बरसा इधर तो मजा आ गया,
बुला संसार को पूरण परिवार को
आया तू मेरे घर तो मजा आ गया ,
झुक गया मेरा सिर तो मजा आ गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (677 downloads)