मेरे बालाजी सरकार

मेरे बालाजी सरकार, करदो भक्तो का उद्धार ll,
गाथा मिलकर गाते है,
करते वंदन बाबा, तुमको शीश झुकाते है,
करते वंदन बाबा, तुमको शीश झुकाते है ll


अंजनी माँ के प्यारे हो, भक्तो के राज दुलारे ll
दिल से तुम्हें मनाते हैं,
करते वंदन बाबा, तुमको शीश झुकाते है,
करते वंदन बाबा, तुमको शीश झुकाते है ll
मेरे बालाजी सरकार.......


संकट को तुम पल में मिटाते, किस्मत को चमकाते ll
तुमको भोग लगाते हैं,
करते वंदन बाबा, तुमको शीश झुकाते है,
करते वंदन बाबा, तुमको शीश झुकाते है ll
मेरे बालाजी सरकार........


तुम हो भक्तों के रखवाले, बाबा सब को पार लगाओ ll
नत्मस्तक हो जाते हैं,
करते वंदन बाबा, तुमको शीश झुकाते है,
करते वंदन बाबा, तुमको शीश झुकाते है ll
मेरे बालाजी सरकार........

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (542 downloads)