कोई तुमसा नहीं हनुमाना

कोई तुमसा नहीं हनुमाना,
तेरी जय हो मेरे अंजनी लाला॥

शिव शंकर के तुम रुद्र अवतारी हो,
दीन दुखियों की प्रतिपाला,
तेरी जय हो मेरे अंजनी लाला,
कोई तुमसा नहीं हनुमाना,
तेरी जय हो मेरे अंजनी लाला॥

प्रभु राम के ध्यान में रहते मगन,
राम नाम की जपते माला,
तेरी जय हो मेरे अंजनी लाला,
कोई तुमसा नहीं हनुमाना,
तेरी जय हो मेरे अंजनी लाला॥

वीरो में वीर तुम जैसा नही,
रूप अद्भुत बड़ा विशाला,
तेरी जय हो मेरे अंजनी लाला,
कोई तुमसा नहीं हनुमाना,
तेरी जय हो मेरे अंजनी लाला॥

सारी दुनिया में डंका तुम्हारा बजे,
दया करो वीर हनुमाना,
तेरी जय हो मेरे अंजनी लाला,
कोई तुमसा नहीं हनुमाना,
तेरी जय हो मेरे अंजनी लाला.........

download bhajan lyrics (476 downloads)