माँ तेरा प्यार चाहिए

तेरा प्यार चाहिए माँ तेरा प्यार चाहिए
तेरा प्यार चाहिए माँ तेरा प्यार चाहिए
बच्चों को दुलार तेरा बेशुमार चाहिए
बच्चों को दुलार तेरा बेशुमार चाहिए
तेरा प्यारा चाहिए माँ तेरा प्यार चाहिए....


माँ के जैसा दुजा कोई जग में ना मीत है,
जग में ना मीत है माँ जग में ना मीत है
एक तेरा प्यार सच्चा सच्ची तेरी प्रीत है,
सच्ची तेरी प्रीत है माँ सच्ची तेरी प्रीत है
सच्चा ये प्यार तेरा बार बार चाहिए,
सच्चा ये प्यार तेरा बार बार चाहिए
तेरा प्यार चाहिए माँ तेरा प्यार चाहिए......


बच्चों के लिए तो माँ ही सच्ची सरकार है,
माँ ही सच्ची सरकार है, माँ ही सच्ची सरकार है
दुनिया की दोलतो से महंगा माँ का प्यार है,
महंगा माँ का प्यार है, महंगा माँ का प्यार है
दिल का करार दिल बेकरार चाहिए,
दिल का करार दिल बेकरार चाहिए
तेरा प्यार चाहिए माँ तेरा प्यार चाहिए.......


निश दिन पल पल सुमरिन तेरा होm
सुमिरन तेरा हो सुमिरन, तेरा हो सुमिरन
दिल मे हमेशा मइया तेरा ही बसेरा हो,
तेरा ही बसेरा हो, तेरा ही बसेरा हो
सपना हमारा होना तार तार चाहिए,
सपना हमारा होना तार तार चाहिए
तेरा प्यार चाहिए माँ तेरा प्यार चाहिए......


जब जब मईया तेरी चोख़ट पे आऊं मै,
चोख़ट पे आऊं मै, चोख़ट पे आऊं मै
हक अपना मैं तेरे प्यार में जताऊं मैं,
प्यार में जताऊं मैं, प्यार में जताऊं मैं
भगतो को बस ये ही अधिकार चाहिए,
भगतो को बस ये ही अधिकार चाहिए
तेरा प्यार चाहिए माँ तेरा प्यार चाहिए
भगतो को दुलार तेरा बेशुमार चाहिए
तेरा प्यार चाहिए माँ तेरा प्यार चाहिए.........
download bhajan lyrics (463 downloads)