मेरा बजरंग मेरा बाला

बाला जी में जाकर देखो सबके संकट कटते है,
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बाबा की करते है,
मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे,
मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे।।

प्रेत राज भैरव के संग में बाबा का दरबार है,
लाल लंगोटे वाले की तो महिमा अप्रमपार है,
तीन पहाड़ी पर जाकर सब रोगी के बन कटते है,
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बाबा की करते है,
मेरा बाबा मेरा बजरंग मेरा घाटे वाला भूतो पे सोटा घुमावे
मेरा बजरंग बाला भूतो पे सोटा घुमावे ।।


दुनिया में मेरे बालाजी की सबसे ऊँची शान है,
राम नाम की जपता माला इसकी ये पहचान है,
खुशियों से मेरे बालाजी तो सबकी झोली भरते है
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बाबा की करते है,
मेरा बाबा मेरा बजरंग मेरा घाटे वाला भूतो पे सोटा घुमावे
मेरा बजरंग बाला भूतो पे सोटा घुमावे ।।


दास मेहर मेहंदीपुर आया बाबा तुझे रिझाने को,
सवा मणि ले आया तेरा भोगा लगाने को,
भक्त सभी मिलकर बाबा की पूजा वंदन करते है,
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बाबा की करते है,
मेरा बाबा मेरा बजरंग मेरा घाटे वाला भूतो पे सोटा घुमावे
मेरा बजरंग बाला भूतो पे सोटा घुमावे ।।
download bhajan lyrics (551 downloads)