आओ मिलके कहे राधा राधा

श्री राधा राधा, श्री राधा राधा ,
आओ मिलके कहे, राधा राधा,
सारे मिलके कहे, राधा राधा।

जप ले तू राधा राधा, पाप कटेंगे,
पाप कटेंगे, बादल गम के छटेंगे,
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
जो भी दिल से कहे राधा राधा,
आओ मिलके कहे, राधा राधा,
सारे मिलके कहे, राधा राधा।

चरणों में इनके आकर के देखो,
राधा राधा राधा गाकर देखो,
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
धारा ऐसी बहे, राधा राधा,
आओ मिलके कहे, राधा राधा,
सारे मिलके कहे, राधा राधा।

राधा राधा नाम की जो रटन लगाए,
भोले भक्तों के राधा कष्ट मिटाए,
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा,
कष्ट वो ना सहे, राधा राधा,
जो भी दिल से कहे राधा राधा,
श्री राधा राधा , श्री राधा राधा ,
आओ मिलके कहे, राधा राधा,
सारे मिलके कहे, राधा राधा।

राधा राधा राधा राधा राधा राधा
राधा राधा राधा राधा राधा राधा
श्रेणी
download bhajan lyrics (514 downloads)