करलो अनुभव माँ के प्यार का

करलो अनुभव माँ के प्यार का,
बाहों में वो बुला रही,
वो करुणामई दया का सागर,
स्नेह में सबको समां रही,
आओ माँ की शरण आओ,
आओ माँ की शरण आओ,
आओ तुम माँ की शरण आओ ॥

सुबह हुई जब आँख खुली तो,
कुछ घड़ियाँ कर माँ के नाम,
सुबह हुई जब आँख खुली तो,
कुछ घड़ियाँ कर माँ के नाम,
माँ की कृपा को ह्रदय में भर कर,
कर लो आनन दिव्य ललान,
महा मिलन की मंगल बेला,
महा मिलन की मंगल बेला,
अपना कह वो बुला रही,
वो करुणामई दया की सागर,
स्नेह में सबको समां रही,
आओ माँ की शरण आओ,
आओ माँ की शरण आओ,
आओ तुम माँ की शरण आओ,
आओ माँ की शरण आओ ॥

मस्त पवन ये खिला चमन ये,
दिन और ये दिन मान मिला,
ये तन मन ये जीवन तुझको,
मईया का वरदान मिला,
मईया का वरदान मिला,
सफल करो और पाओ सफलता,
सफल करो और पाओ सफलता,
जीवन सफल बना रही,
वो करुणामई दया की सागर,
स्नेह में सबको समां रही,
आओ माँ की शरण आओ,
आओ माँ की शरण आओ,
आओ तुम माँ की शरण आओ,
आओ माँ की शरण आओ ॥

अहो भाव के भरे भाव से,
पल पल तुम गुणगान करो,
ध्यान करो जो ध्यान है रखती,
उसकी कृपा का पान करो,
माँ की कृपा का पान करो,
पास में आकर वो रत्नाकर,
पास में आकर वो रत्नाकर,
रतन अनोखे लुटा रही,
वो करुणामई दया की सागर,
स्नेह में सबको समां रही,
आओ माँ की शरण आओ,
आओ माँ की शरण आओ,
आओ तुम माँ की शरण आओ,

करलो अनुभव माँ के प्यार का,
बाहों में वो बुला रही,
वो करुणामई दया का सागर,
स्नेह में सबको समां रही,
आओ माँ की शरण आओ,
आओ माँ की शरण आओ,
आओ तुम माँ की शरण आओ.......
download bhajan lyrics (496 downloads)