जय शंभू जय भोले

जय शंभू जय भोले,
जय शंभू जय भोले,
तर जाये जीवन के भव से,
जो शिव की जय बोले,
जय शंभू जय भोले,
जय शंभू जय भोले......

सदा तुम्हारी महिमा गाऊँ,
गाऊँ जय जय कार ,
शिव ही सच है,
शिव सुंदर है,
शिव ही आदी अपार,
शरण में अपनी लेलो बाबा,
माया में मन डोले,
जय शंभू जय भोले,
जय शंभू जय भोले.....

छवि तुम्हारी कण कण पाऊँ ,
पाऊँ दर्श हर बार,
ध्यान तुम्हारा क्षण क्षण ध्याऊँ ,
ध्याऊँ शिव साकार,
तुमसे आस लगी है बाबा,
मन गावें बम भोले,
जय शंभू जय भोले,
जय शंभू जय भोले......
श्रेणी
download bhajan lyrics (465 downloads)