भोले जी मेरे दिल को कभी मत तोड़ना

भोले जी मेरे दिल को कभी मत तोड़ना,
दिल को कभी मत तोड़ना..
भोले जी हमें अपना बनाकर मत छोड़ना,
भोले जी मेरे दिल को कभी मत तोड़ना॥

हाथों में लोटा गंगाजल लाई,
चरण धुलाऊ मत रोकना,
भोले जी मेरे दिल को कभी मत तोड़ना,
दिल को कभी मत तोड़ना..
भोले जी हमें अपना बनाकर मत छोड़ना॥

हाथों में दूध के लोटा में लाई,
तुम को नहलाऊ मत रोकना,
भोले जी मेरे दिल को कभी मत तोड़ना,
दिल को कभी मत तोड़ना..
भोले जी हमें अपना बनाकर मत छोड़ना॥

घिस घिस चंदन कटोरी भर लाई,
तिलक लगाऊ मत रोकना,
भोले जी मेरे दिल को कभी मत तोड़ना,
दिल को कभी मत तोड़ना..
भोले जी हमें अपना बनाकर मत छोड़ना॥

हाथ छांहवरी फूलों की लाई,
तुम्हें सजाओ मत रोकना,
भोले जी मेरे दिल को कभी मत तोड़ना,
दिल को कभी मत तोड़ना..
भोले जी हमें अपना बनाकर मत छोड़ना॥

हाथों में बेल पत्र लेके मैं आई,
तुम्हें चढ़ाऊं मत रोकना,
भोले जी मेरे दिल को कभी मत तोड़ना,
दिल को कभी मत तोड़ना..
भोले जी हमें अपना बनाकर मत छोड़ना॥

भांग धतूरा लेके मैं आई,
भोग लगाऊं मत रोकना,
भोले जी मेरे दिल को कभी मत तोड़ना,
दिल को कभी मत तोड़ना..
भोले जी हमें अपना बनाकर मत छोड़ना॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (484 downloads)