मैया का चोला लाल रंग

जय माँ जय माँ जय माँ जय जय जय जय माँ
मैया का जय हो,
मैया का जय हो,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये,
भक्तो को है भाये लाल रंग भक्तो को है भाये,
भक्तो को है भाये लाल रंग भक्तो को है भाये,
मैया का जय हो,
मैया का जय हो,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये ॥

चोले में तो सुन्दर लागे अम्बे माँ प्यारी,
मीठी सी मुस्कान है लागे तेरी माँ न्यारी,
है तेरा जय हो,
है तेरा जय हो,
है बेड़ा उसका पार भवानी, चोला जो लाये,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये ॥

जय माँ जय माँ जय माँ जय जय जय जय माँ

सारी दुनिया शीश नवाय देर पे माँ तेरे,
पल में है हर लेती उसके कष्टों के घेरे,
कोई ना जय हो,
कोई ना जय हो,
कोई ना संकट रहे, तेरा जब खप्पर लहराए,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये ॥

जो भी तेरा ध्यान धरे माँ कभी ना घबराये,
कहता कुर्मी अमन दीवाना हरपल मुस्काये,
केशव पे जय हो,
केशव पे जय हो,
केशव पे तेरा साया, जो गुण तेरा ही गाये,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये,
भक्तो को है भाये लाल रंग भक्तो को है भाये,
मैया का जय हो,
मैया का जय हो,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये,
मैया का चोला लाल रंग भक्तो को है भाये.........
download bhajan lyrics (522 downloads)