दाती तेरा मेरा प्यार कभी ना बदले

दाती, तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले ll
*हो मईया, मेरा ये विचार, कभी ना बदले ll
दाती, तेरा मेरा प्यार, कभी ना बदले ll

^सत्संग तेरा, छोड़ू कभी ना,
"मुख मैं तुम से, मोड़ू कभी ना" ll
हो मेरा ये व्यवहार, कभी ना बदले l
दाती, तेरा मेरा प्यार,,,,,,,,,,,,,,,,,F

^द्वार पे तेरे, आता रहूँ मैं,
"चरणों में शीश, झुकाता रहूँ मैं" ll
हो मन से, मन का ये तार, कभी ना बदले l
दाती, तेरा मेरा प्यार,,,,,,,,,,,,,,,,,F

^अपना हो या, हो बेगाना,
"रूठे चाहे, सारा ज़माना" ll
हो चाहे, सारा संसार, भले ही बदले,
दाती, तेरा मेरा प्यार,,,,,,,,,,,,,,,,,F

^मन से मैला, भाव मिटाऊँ,
"दिल में मैं मईया, तुमको बसाऊ" ll
हो तेरे, नाम का ख़ुमार, कभी ना बदले l
दाती, तेरा मेरा प्यार,,,,,,,,,,,,,,,,,F

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (526 downloads)