बड़ी भाग्यवान मैं कावर हूँ

बड़ी भाग्यवान मैं कावर हूँ,
मुझे शिव भक्तो का प्यार मिला,
बड़ी भाग्यवान मैं कावर हूँ,
मुझे शिव भक्तो का प्यार मिला,
प्रभु वैद्यनाथ के द्वारे पर,
प्रभु वैद्यनाथ के द्वारे पर,
इस अदना को सत्कार मिला,
बड़ी भाग्यवान मैं कावर हूँ,
मुझे शिव भक्तो का प्यार मिला।

जब शिव के प्यारे कावरिया,
मुझे काँधे दर के चलते है,
मुझ दीन हीन सी लकड़ी के भी बिगड़े काज सवरते है,
वो बोल बम बोल बम जब बोले,
वो बोल बम बोल बम जब बोले,
मुझे अद्भुत चैन करार मिला,
बड़ी भाग्यवान मैं कावर हूँ,
मुझे शिव भक्तो का प्यार मिला।

मेरे डोरी से निर्मित पलड़ो में जब गंगाजल कोई ढोता है,
किस जन्मो की पापन का फल मेतन मैला निर्मल होता है,
उस गंगाजल के बहाने ही,
उस गंगाजल के बहाने ही,
मुझे प्रभु का ये दरबार मिला,
बड़ी भाग्यवान मैं कावर हूँ,
मुझे शिव भक्तो का प्यार मिला।

जब ज्योतिर्लिंग पर जल वो चढ़ा,
बड़ा शिव का है उपकार हुआ,
शिव भक्त कावरिया तर ही थे,
मेरा बेडा भी भाव से पार हुआ,
प्रभु गंगाधर की करुणा से,
प्रभु गंगाधर की करुणा से,
मुझे भक्ति का भंडार मिला,
बड़ी भाग्यवान मैं कावर हूँ,
मुझे शिव भक्तो का प्यार मिला।

बड़ी भाग्यवान मैं कावर हूँ,
मुझे शिव भक्तो का प्यार मिला,
प्रभु वैद्यनाथ के द्वारे पर,
प्रभु वैद्यनाथ के द्वारे पर,
इस अदना को सत्कार मिला,
बड़ी भाग्यवान मैं कावर हूँ,
मुझे शिव भक्तो का प्यार मिला,
मुझे शिव भक्तो का प्यार मिला,
मुझे शिव भक्तो का प्यार मिला...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (464 downloads)