भजन
Devotional Songs
कृष्ण भजन
शिव भजन
हनुमान भजन
साईं भजन
जैन भजन
दुर्गा भजन
गणेश भजन
राम भजन
गुरुदेव भजन
विविध भजन
विष्णु भजन
बाबा बालक नाथ भजन
देश भक्ति भजन
खाटू श्याम भजन
रानी सती दादी भजन
बावा लाल दयाल भजन
शनि देव भजन
और...
आज का भजन
लोकप्रिय भजन
योगदान
भजन जोड़ें
आज का भजन चुनें
दिल मेरा ऐसे तुम तोड़ के ना जाओ
dil mera aise tum torh ke na jao
दिल मेरा ऐसे तुम,
तोड़ के ना जाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे,
छोड़ के ना जाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे,
छोड़ के ना जाओ।।
वादा किया था तूने,
साथ मैं निभाउंगा,
उम्र भर राधे संग,
जिंदगी बिताऊंगा,
मुझको रुला के मुंह,
मोड़ के ना जाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे,
छोड़ के ना जाओ।।
तू जो चला जाएगा तो,
मैं मर जाउंगी,
मरते मरते तुझसे श्याम,
रिश्ता निभाऊंगी,
ब्रज से यूँ नाता अपना,
तोड़ के ना जाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे,
छोड़ के ना जाओ।।
कहते थे लोग राधे,
धोखा तू खायेगी,
इस छलियाँ से राधे,
बच नहीं पाएगी,
झूठी ये बाते उनकी,
सच ना कराओ,
ओ मेरे श्याम मुझे,
छोड़ के ना जाओ।।
ये तो बता दे श्याम,
कैसे रह पाउंगी,
तेरे बिना ये जीवन,
कैसे बिताउंगी,
‘राजीव खदाना’ कहता,
प्रीत निभाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे,
छोड़ के ना जाओ।।
दिल मेरा ऐसे तुम,
तोड़ के ना जाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे,
छोड़ के ना जाओ,
ओ मेरे श्याम मुझे,
छोड़ के ना जाओ।।
श्रेणी
कृष्ण भजन
download bhajan lyrics
(502 downloads)
मिलते-जुलते भजन...
श्यामा श्याम सलोनी सूरत को श्रृंगार बसंती है
आओ कृष्ण कन्हैया
मुरली बजाने वाले गिरिवर उठाने वाले
म्हारे होली खेलन आइये हो कृष्ण गोपाला
आया है दुनिया मैं हरी
कह देना मुरली वाले से
श्री वल्लभ गुरु के चरणो में मैं नित उठ शीश झुकाता हूँ
नन्द घर होये नन्दलाल बधाई होवे
तूँ ही तो मेरी जान है राधा
आये ने मेरे घर श्याम परोने आए
तेरे नैना दे प्यालियां चो जरा पीती है
ओ साँवरे ओ साँवरे
दिखाऊं कोनी लाड़लो
मेरे उठे कलेजे पीड़ वृन्दावन जाउंगी
आजा श्याम प्यारे मेरा दिल तरसे,
मै हौ कै दीवनी नाचूँ चुनरीया