मईया नाल मेरी मुलाकात हो गयी

राती सुपने दे विच मेरी मईया नाल,
मेरी मुलाकात हो गयी,
मुलाकात हो गयी, मुलाकात हो गयी,
राती सुपने दे विच मेरी मईया नाल,
मेरी गल बात हो गयी।।

किती फरियाद मेरी पूरी अज्ज हो गयी,
देख देख रूह माँ नु मेरी खुश हो गयी,
काटे दुःख सारे.. इक इक करके,
सुखो की शुरुआत हो गयी,
राती सुपने दे विच मेरी मईया नाल,
मेरी मुलाकात हो गयी।।

हो गयी मईया मुझसे कुछ थोड़ी भूल है,
ज़िंदगी का कण कण तेरे पैरों की धुल है,
बादल भी बरसने लगे,
वो देखो बरसात हो गयी,
राती सुपने दे विच मेरी मईया नाल,
मेरी मुलाकात हो गयी।।

चरणी लगा के कित्ता प्यार मेरी माई ने,
कोल बिठा के कित्ता मालोमाल माई ने,
सोनू आ गया माँ तेरे दरबार,
विक्की आ गया माँ तेरे दरबार,
ज़िंदगी माँ आसान हो गयी,
राती सुपने दे विच मेरी मईया नाल,
मेरी गल बात हो गयी........
download bhajan lyrics (467 downloads)