हनुमत रामजी के दीवाने हो गए

राम नाम धुन में मस्ताने हो गए,
देखो हनुमत राम के दिवाने हो गए॥

राम राम राम बस रटते ही जाए,
राम नाम माला को जपते ही जाए,
रामजी की धुन में मस्ताने हो गए,
देखो हनुमत राम के दिवाने हो गए॥

राम जी के क़ाज बस करते ही जाए,
राम जी ने बजरंग गले से लगाए,
राम जी के नाम के परवाने हो गए,
देखो हनुमत राम के दिवाने हो गए॥

लांघा सागर सिया सुधि लाए,
बूटी लाके लखन बचाए,
राम जी के तुम तो दुलारे हो गए,
देखो हनुमत राम के दिवाने हो गए॥

राम नाम चंदन तन पे लगाए,
राम सिया को हदय में बसाए,
सिया राम चरणों के ठिकाने हो गए,
देखो हनुमत राम के दिवाने हो गए॥

download bhajan lyrics (546 downloads)