तेरा नाम लिया तुझे मान लिया

तेरा नाम लिया तुझे मान लिया अब कर दो बेडा पार
सुन लो इस दुखिया की पुकार सुन लो इस दुखिया की पुकार

दुनिया बुरा बतावे मुझको गाली दे नर नार
भवर बीच मेरी नैय्या अटकी कर दे मोहन पार
रे बाबा कर दे मोहन पार
पालन करता दुखड़े हरता तू बाबा कृष्ण मुरार
सुन लो इस दुखिया की पुकार .......

सास मेरी मुझे डायन कहवे नन्द बनावे बात  
सखी सहेली तानने मारे  खाली दोनों हाथ
रे बाबा खाली दोनों हाथ
धीरज धरदे दुखड़े हर दे मेरे बाबा कष्ट हजार
सुन लो इस दुखिया की पुकार ........

ससुर मेरा मुझे बाँझ बतावे घर से काढ़े बाहर
विपत घनी मैं बाबा मोहन आयी तेरे द्वार
रे बाबा आयी तेरे द्वार
झोली भर दे कृपा कर दे तू कर मेरा उद्धार
सुन लो इस दुखिया की पुकार ...........

बाबुल मेरा नाय बुलावे न कोई मेरी बात सुने
दुखिया रोवे तेरे द्वार पाई काया नै दिन रात घुने
रे हाँ काया ने दिन रात घुने
गुणे राम किशन रह सागर मगन करे देविंदर प्रचार
सुन लो इस दुखिया की पुकार ........

भजन गायक  : सुशिल शर्मा
निगरावठी पिलुखवा
श्रेणी
download bhajan lyrics (995 downloads)