सतगुरु ले चलो अपने साथ

सतगुरु ले चलो अपने साथ,
अकेली मैं घबराऊँगी॥

सतगुरु तुम तो करोगे स्नान,
मैं धीरे-धीरे जल भर लाऊंगी,
सतगुरु ले चलो अपने साथ,
अकेली मैं घबराऊँगी॥

सतगुरु तुम तो करोगे पूजा पाठ,
मैं धीरे-धीरे ज्योत जलाऊंगी,
सतगुरु ले चलो अपने साथ,
अकेली मैं घबराऊँगी॥

सतगुरु तुम तो करोगे मोहनभोग,
मैं धीरे-धीरे भोग बनाऊंगी,
सतगुरु ले चलो अपने साथ,
अकेली मैं घबराऊँगी॥

सतगुरु तुम तो करोगे विश्राम,
मैं धीरे-धीरे चरण दबाऊंगी,
सतगुरु ले चलो अपने साथ,
अकेली मैं घबराऊँगी.........
download bhajan lyrics (473 downloads)