सोने चांदी के मंगवाऐ हनुमान

सोने चांदी के मंगवाऐ हनुमान, दरवाजे लाऐ पीतल के॥

ब्रह्मा जी ने हवन कराया, ब्रह्माणी जोड़े हाथ,
कभी हमें भी बुलइयो हनुमान, आएंगे दोनों जोड़े से,
सोने चांदी के मंगवाऐ हनुमान, दरवाजे लाऐ पीतल के॥

विष्णु जी ने हवन कराया, लक्ष्मी जोड़े हाथ,
कभी हमें भी बुलइयो हनुमान, आएंगे दोनों जोड़े से,
सोने चांदी के मंगवाऐ हनुमान, दरवाजे लाऐ पीतल के॥

भोले जी ने हवन कराया, गौरा जोड़े हाथ,
कभी हमें भी बुलइयो हनुमान, आएंगे दोनों जोड़े से,
सोने चांदी के मंगवाऐ हनुमान, दरवाजे लाऐ पीतल के॥

रामा जी ने हवन कराया, सीता जोड़े हाथ,
कभी हमें भी बुलइयो हनुमान, आएंगे दोनों जोड़े से,
सोने चांदी के मंगवाऐ हनुमान, दरवाजे लाऐ पीतल के॥

कान्हा जी ने हवन कराया, राधा जोड़े हाथ,
कभी हमें भी बुलइयो हनुमान, आएंगे दोनों जोड़े से,
सोने चांदी के मंगवाऐ हनुमान, दरवाजे लाऐ पीतल के॥

download bhajan lyrics (615 downloads)