जब भी तुझको वक़्त मिले

जब भी तुझको वक़्त मिले रे,
जब भी तुझको वक़्त मिले रे,
राम नाम दोहराना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना,
जब भी तुझको वक़्त मिले रे.....

ये जीवन कागज की पुड़िया,
ये जीवन कागज की पुड़िया,
हवा चले उड़ जाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना.....

ये जीवन माटी की मूरत,
ये जीवन माटी की मूरत,
बून्द पड़े घुल जाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना.....

ये जीवन जंगल की लकड़ी,
ये जीवन जंगल की लकड़ी,
आग लगे जल जाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना.....

राम नाम बस साँचा नाम है,
राम नाम बस साँचा नाम है,
झूठा है सारा ज़माना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना......

कहे ऐजाज सुनों मेरे भाई,
कहे ऐजाज सुनों मेरे भाई,
दीपक के संग गुनगुनाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना,
जब भी तुझको वक़्त मिले रे,
जब भी तुझको वक़्त मिले रे,
राम नाम दोहराना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना,
जिंदगी का क्या है ठिकाना,
जब भी तुझको वक़्त मिले रे........
श्रेणी
download bhajan lyrics (434 downloads)