देखो अवध मे मच रही धूम

देखो अवध मे मच रही धूम,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे,
मनड़े रा पंछी तो उड़ उड़ जाये,
मैं तो नाचूँ अवध मे झूम,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे,
देखो अवध मे मच रही धूम,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे॥

स्वर्ग से सुन्दर बनेगा नज़ारा,
चाहे देख लो सारा जग घूम,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे,
देखो अवध मे मच रही धूम,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे॥

घर घर मे खुशियाँ है जैसे दिवाली,
सारे भक्तों को मिलेगा सुकून,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे,
देखो अवध मे मच रही धूम,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे॥

जय श्री राम मेरे कानों को भाये,
पूरी दुनिया मे गूंजेगी गूंज,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे,
देखो अवध मे मच रही धूम,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे॥

शुभ दिन की बेला की सबको बधाई,
"सोनी" रहमत हुई है भरपूर,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे,
देखो अवध मे मच रही धूम,
नज़ारा बड़ा प्यारा लगे॥

श्रेणी
download bhajan lyrics (590 downloads)