भजले प्यारे सीता राम

राम लला राम राम राम,
राम लला राम राम राम,
दो अक्षर का प्यारा नाम,
भजले प्यारे सीता राम,
नाम आएगा प्यारे तेरे काम,
भजले प्यारे सीता राम,
नाम आएगा प्यारे तेरे काम,
राम लला राम राम राम.....

जोभी संकट आया उसको राम ने पार लगाया,
हनुमान ने अपने दिल में सिया राम को बसाया,
कैसी रचना देखो कैसी रचना देखो,
भगवन तुमने रच ये डाली,
राम नाम का पत्ता बोले,
राम नाम की डाली,
राम लला राम राम राम,
राम लला राम राम राम....

अपने भक्तो की तुम रामजी पार लगा दो नैया,
अपनी कशिश की तुम रामजी पार लगा दो नैया,
माओ को तुम लाल देते हो बहनो को देते हो भैया,
पूजा करके दीप जलाके ध्रुव रवि ने भी गया,
करदो बेडा पार प्रभुजी जिसने आस लगाया,
राम लला राम राम राम,
राम लला राम राम राम.....

राम लला राम राम राम,
राम लला राम राम राम,
दो अक्षर का प्यारा नाम,
भजले प्यारे सीता राम,
नाम आएगा प्यारे तेरे काम,
भजले प्यारे सीता राम,
नाम आएगा प्यारे तेरे काम,
राम लला राम राम राम......
श्रेणी
download bhajan lyrics (427 downloads)