सीता सीता राम जपूं मैं तेरी गालियों में

सीता सीता राम जपूं मैं तेरी गालियों में,
राधे राधे श्याम जपूं मैं तेरी गालियों में..

राम का नाम बड़ा सुखदाई,
लेकर तर गई शबरी माई,
ऐसा प्यारा नाम जपूं मैं तेरी गालियों में,
सीता सीता राम जपूं मैं तेरी गालियों में....

राम का नाम बड़ा सुखदाई,
लेकर तर गई अहिल्या माई,
ऐसा प्यारा नाम जपूं मैं तेरी गालियों में,
सीता सीता राम जपूं मैं तेरी गालियों में....

राम का नाम बड़ा सुखदाई,
लेकर तर गई मीराबाई,
ऐसा प्यारा नाम जपूं मैं तेरी गालियों में,
सीता सीता राम जपूं मैं तेरी गालियों में.....

राम का नाम बड़ा सुखदाई,
लेकर तर गई द्रौपदी रानी,
ऐसा प्यारा नाम जपूं मैं तेरी गालियों में,
सीता सीता राम जपूं मैं तेरी गालियों में......
श्रेणी
download bhajan lyrics (473 downloads)