बीती आधी रात हनुमान भी ना आए

बीती आधी रात हनुमान भी ना आए,
हनुमान ना आए बजरंगी भी ना आए,
बीती आधी रात हनुमान भी ना आए॥

क्या ही कहूंगा मैं अयोध्या जाकर,
आ गया हूं अपने भैया नू गवा के,
कौशल्या माई मेरी रूदन बहाए,
बीती आधी रात हनुमान...........

पिता दे मरण दा गम मैनू कोई ना,
सीता दे हरण दा दुख मैनू कोई ना,
लक्ष्मण तो बगैर अब जिया नहीं जाए,
बीती आधी रात हनुमान............

इतने में हनुमान जी बूटी लेकर आ गए,
सीताराम सीताराम बोले सारी दुनिया,
बीती आधी रात हनुमान.........

download bhajan lyrics (794 downloads)