ये राम का सेवक है ये राम दीवाना है

ये राम का सेवक है ये राम दीवाना है
प्रभु राम की महिमा को हनुमान ने जाना है,

हर रोम मे राम बसे हर सास राम भजे
हर हाल में बजरंगी श्री राम का नाम जपे
श्री राम के भजनों का रसिया ये पुराना है
ये राम का सेवक है ये राम दीवाना है

भाई से बड के इन्हें प्रभु राम ने माना है,
बड़े सुंदर शब्दों में तुलसी ने बखाना है,
श्री राम के चरणों में इनका तो ठिकाना है
ये राम का सेवक है ये राम दीवाना है

दो शब्द अनूठे है हनुमान जपे हर पल
ये महामंत्र हम को देता है आत्मा बल
श्री राम नाम सुमिरन कहे हर्ष सुहाना है
ये राम का सेवक है ये राम दीवाना है
download bhajan lyrics (822 downloads)