बाला जी बलकारी

सारी दुनिया रुक्के मारै तू सै संकटहारी,
मेरे दुखड़े कद काटैगा बालाजी बलकारी…..

मैं गलती का पुतला सु पर तू तो बक्शनहारा सै,
नाक रगड़ कै माफ़ी मांगू पल्ला आन पसारा सै,
मेहंदीपुर में तेरे आगै रो दी विपदा सारी,
मेरे दुखड़े कद काटैगा बालाजी बलकारी….

तेरे आगै झूठ ना बोलू पश्चाताप में जल रहा सु,
साच कहु सु बालाजी इब सात की राही चल रहा सु,
सुथरे दिन तो दे दे बाबा भक्ति करता थारी,
मेरे दुखड़े कद काटैगा बालाजी बलकारी......

मतलब का संसार कमल सिंह देख लिया यो सारा सै,
जीवन डोरी तेरे हाथ में इब तो तेरा सहारा सै,
जितनी जिंदगी बच री बाबा बन कै रहु पुजारी,
मेरे दुखड़े कद काटैगा बालाजी बलकारी……..
download bhajan lyrics (299 downloads)