मेरे भोले बाबा तुझसे मांगू मैं क्या

दे दो चरणों में बस,
अब जगह ऐ बाबा,
तेरे चरणों में आके,
मजा आ गया,
मेरे भोले बाबा,
तुझसे मांगू मैं क्या,
तूने सब कुछ दिया है,
मजा आ गया॥

तेरी कृपा से ही,
मेरा घर बार है,
सिर्फ तेरी दया से,
ये संसार है,
एक वरदान दे दो,
प्रभु तुम मुझे,
तेरी भक्ति करूँ,
बस मजा आ गया,
मेरे भोलें बाबा,
तुझसे मांगू मैं क्या.....

भोले भंडारी तुम,
मेरे गुरुवर भी हो,
ब्रम्हा विष्णु किशन,
तुम ही रघुवर भी हो,
तुम हो देवों के देव,
महादेव भोले नाथ,
करलू दर्शन तेरे तो,
मजा आ गया,
मेरे भोलें बाबा,
तुझसे मांगू मैं क्या.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (506 downloads)