भोले का जयकारा तू लगा के देख ले

भोले का जयकारा तू लगा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले...

हाथो में डमरू जटाओं मे गंगा,
तन पे विभूति और माथे पे चंदा,
नैनो में इस रूप को बसा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले,
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले....

मेरे भोले बाबा की लीला है न्यारी,
कहते है लोग इन्हें त्रिपुरारी,
एक बार महिमा तू भी गा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले,
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले....

सावन का महीना चलो भोले के द्वारे,
कांधे पे कावड और भोले के जय जय कारे,
एक बार कावड तू भी ठा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले,
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले....

श्रेणी
download bhajan lyrics (686 downloads)