हम आये तेरी शरण

हम आये तेरी शरण,
तुझको है लाखो नमन,
हम आये तेरी शरण,
तुझको है लाखो नमन,
तू ही दाता दिलवाला,
दुखियो का रखवाला,
तू ही दाता दिलवाला,
दुखियो का रखवाला,
प्रभु करुणा प्रभु करुणा की बरसात कर दे,
हम चाकर तेरे दर के,
गजानन चाकर तेरे दर के,
प्रभु करुणा प्रभु करुणा की बरसात कर दे,
हम चाकर तेरे दर के,
गजानन चाकर तेरे दर के,
जय गणपती जय गणपती,
जय गणपती जय गणपती....

जय गणपती जय गणपती,
हमे चरणो से करना न दूर प्रभु,
हमे चरणो से करना न दूर प्रभु,
विनती करना हमारी मंज़ूर प्रभु,
विनती करना हमारी मंज़ूर प्रभु,
माफ़ कर देना सारे कसूर प्रभु,
माफ़ कर देना सारे कसूर प्रभु,
निर्दोष दाता है तू,
भाग्यविधाता है तू,
निर्दोष दाता है तू,
भाग्यविधाता है तू,
रोते हसाता है तू,
बिगड़ी बनाता है तू,
रोते हसाता है तू,
बिगड़ी बनाता है तू,
प्रभु करुणा प्रभु करुणा की बरसात कर दे,
हम चाकर तेरे दर के,
गजानन चाकर तेरे दर के,
प्रभु करुणा प्रभु करुणा की बरसात कर दे,
हम चाकर तेरे दर के,
गजानन चाकर तेरे दर के,
हम आये तेरी शरण,
तुझको है लाखो नमन,
हम आये तेरी शरण,
तुझको है लाखो नमन.......
download bhajan lyrics (488 downloads)