राम नाम जप ले

राम नाम जप ले,
एक यही संग जाई,
राम सुमिरले भाई......

राम नाम जो मनुआ गाये,
जीवन में कोई दुख न आये,
जिनके हृदय राम समाया,
उनने जग का सब कुछ पाया,
पल पल छिन छिन,
सुमिरन करले भाई,
राम सुमिरले भाई.......

राम नाम की सारी माया,
राम नाम मे जगत समाया,
राम नाम है सबसे प्यारा,
राम नाम से जग उजियारा,
हरि बिन एक पल,
बीते ना तेरा भाई,
राम सुमिरले भाई......

राम नाम का दीप जलाले,
कष्टों से छुटकारा पाले,
अंतर का अंधियारा भागे,
राम नाम की जब लौ जागे,
इस जीवन में,
राम ही एक सहाई,
राम सुमिरले भाई......
श्रेणी
download bhajan lyrics (444 downloads)