राम नाम की गूंज हो रही

राम नाम की गूंज होरही आज जगत के कण कण में
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन राम लेहर है जन जन में

मर्यादा पुरशोतम रघुवर अजर अमर इनकी गाथा,
आज अवध की और देखिये झुका हुआ है हर वाधा,
कोई मस्त है संकीर्तन में कोई मग्नन है सुमिरन में
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन राम लेहर है जन जन में

अम्बर से पुष्पों की वर्षा देव देविया करते है
किनर और गंदरव यक्ष भी आज अवध में बिचरते है
सारे विश्व के राम भगत है लगे हुए प्रभु बंधन में
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन राम लेहर है जन जन में

सदियों से थी बड़ी पर्तीक्षा आदि वो शुभ दिन आया
चोखानी सोभाग से ये दिन प्रभु राम ने दिखलाया,
सिया राम की छवि संजोये रहिये सदा ही नैनं में
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन राम लेहर है जन जन में

श्रेणी
download bhajan lyrics (746 downloads)