चरणों में रख ले हमें मुरली वाले,

काली काली अल्को के हम है दीवाने,
चरणों में रखले हमें मुरली वाले,
मुरली वाले रे मुरली वाले,

ये रंगीले नैना बड़े ही प्यारे,
यह मीठे मीठे नैना बहुत निराले,
हमारी तरफ भी निगाहे घुमले,
चरणों में रख ले हमें मुरली वाले,

मीरा को जैसे दिल से लगाया,
गोपियों के संग जैसे रास रचाया,
तू मुजको भी चरणों की धूलि बना ले,
चरणों में रख ले हमें मुरली वाले,

भगतो पे अपने दया तू दिखा दे,
मुजको तू अपने चरणों में बिठा ले,
कहता है राधे रो रो के प्यारे,
चरणों में रखले हमें मुरली वाले

Singer name Sri Rahul Sehgal phone number 8872 206 027 Ludhiana
श्रेणी
download bhajan lyrics (1049 downloads)