हनुमान तेरा कर्जा मै कैसे चुकाऊंगा

भगत तूने बहुत किया बहुत किया रघुकुल पे उपकार,
याद तुझे रखेगा रखेगा,
मेरा ये परिवार,
हैं इतने एहसान तेरे मैं भूल ना पाऊँगा,
हनुमान तेरा कर्जा मैं कैसे चुकाऊँगा....

सुनले हनुमान प्यारे,
ये वादा राम का है,
पास है जो कुछ मेरे,
सारा हनुमान का है,
जब भी धरती पर मेरा,
कोई अवतार होगा,
चाहे जिस रुप मे हो,
मिलन हर बार होगा,
तेरे बिना लीला धरती पर नहीं रचाऊँगा,
हनुमान तेरा कर्जा मैं कैसे चुकाऊँगा....

अगर दुनिया मे किसी को,
तेरा विश्वास नहीं है,
करे चाहे कितनी भगती,
वो मेरा दास नहीं है,
जँहा हनुमान होगा,
वँही पर राम होगा,
तेरी भगती के बिना तो,
नहीं कोई काम होगा,
तेरे भगत को भवसागर से पार लगाऊँगा,
हनुमान तेरा कर्जा मैं कैसे चुकाऊँगा....

भरत भैया के जैसा,
आज रिश्ता है तुमसे,
भाई लक्ष्मण के जैसा,
आज नाता है तुमसे,
हमेशा सीता तुझको,
ओ अपना लाल कहेगी,
अपने बेटे के जैसे,
तुझे वो सम्भाल रखेगी,
तू रघुकुल का बेटा है मैं सबको बताऊँगा,
हनुमान तेरा कर्जा मैं कैसे चुकाऊँगा.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (464 downloads)