राम रमैया गाए जा राम से लगन लगाए जा

दोहा : राम नाम रटते रहो, जब तक घट में प्राण ।
        कभी तो दीन दयाल के भनक पड़ेगी कान ॥

राम रमैया गाए जा राम से लगन लगाए जा ।
राम ही तारे राम उभरे, राम नाम दोहराए जा ॥

सुबह यहाँ तो श्याम वहां है, राम बिना आराम कहाँ है ।
राम रमैया गाये जा, प्रभु से प्रीत लगाए जा ॥

भटकाए जब भूल भुलैया, बीच भावर जब अटके नैया ।
राम रमैया गाये जा, हर उलझन सुलझाए जा ॥

राम नाम बिन जागा सोया, अन्धिआरे में जीवन खोया ।
राम रमैया गाये जा, मन का दीप जलाए जा ॥
download bhajan lyrics (2172 downloads)