जय जय श्री राम तेरे पावन पावन नाम

जय जय श्री राम,
तेरे पावन पावन नाम,
प्रभु जी रघुकुल नंदन प्रभु जी भव भाह बंजन,
बनादे मेरे बिगड़े काम,
बोलो जय जय श्री राम....

दीना नाथ है श्री राम हमारे,
किरपा बरसते जो भी नाम पुकारे,
प्रभु जी जानकी जीवन प्रभु जी भव भए भंजन,
बनादे  मेरे बिगड़े काम,
जय जय श्री राम,........

करुणा के सागर मेरे राम प्रभु है,
सबसे दयालु मेरे राम प्रभु है,
राम का कर पूजन प्रभु जी भव भए भंजन देंगे अंत में अपना धाम,
जय जय श्री राम,........
श्रेणी
download bhajan lyrics (993 downloads)