उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा

चिंतामन चिंता हरे,
क्षिप्रा करे निहाल,
दया करे माँ हरसिद्धि,
रक्षा करे महाकाल,
बाबा मेरे भोले मेरे, भर दो झोली दाता मेरे,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा……..

महाँकाल नगरी है बड़ी निराली,
जो भी जाता है आता ना खाली,
तेरा सहारा हमे तेरा सहारा है,
भक्तों की किस्मत को तूने संवारा है,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा………..

जब भी संकट आया है भारी,
तूने सबकी बिगड़ी संवारी,
तेरा ही नाम सुनके दर पर तेरे आया हूँ,
तेरे दर्शन की आस मन में लाया हूँ,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा………..

बाबा मेरे भोले मेरे, भर दो झोली दाता मेरे,
आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ,
उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा……….
श्रेणी
download bhajan lyrics (675 downloads)