भोला भंडारी बाबा भोला भंडारी

बम बम भोले जी बाबा बम बम भोले
गले में इनके सर्प माला हाथ में है तिरशूल
नील कंठ पे बैठे बाबा लगते बड़े कूल
भोला भंडारी बाबा भोला भंडारी

जटा से इनकी गंगा बेहती करती जग कल्याण
मिरगो की ये छाला पेहने लगते बड़े कमाल
भोला भंडारी बाबा भोला भंडारी

स्म्शानो में डेरा डाले बेठे दिन और रात
भगतो की ये रक्शा करता बिन सोचे दिन रात
भोला भंडारी बाबा भोला भंडारी

बिन सोचे बिन समजे बाबा देते है वरदान
दीं हीन को धन है देते देते राज और पाठ
भोला भंडारी बाबा भोला भंडारी

चो रे भगतो शरण में इनकी जीवन सफल बनाये
उचे पर्वत बैठे बाबा करते जग कल्याण
भोला भंडारी बाबा भोला भंडारी

श्रेणी
download bhajan lyrics (867 downloads)