मेरा यार है मेरा प्यार है सांवरिया सरकार

मेरा यार है मेरा प्यार है, सांवरिया सरकार,
हो सांवरिया सरकार है सांवरिया सरकार,
मेरा यार है मेरा प्यार है....

कारी तेरी आंखों में क्या भरा हुआ सा टोनां है,
तेरा तो हसंन हम सबका मरंन,
बस जानना हाथ से खोंना है क्या ख़ुब हुंसन बयांन करूं,
ये तो सुन्दर शाम सलोना है,
मेरा यार है मेरा प्यार है....

देखा ना ऐसा कोई दुसरा ख़ुबसुरत,
जैसा ख़ुबसूरत शाम सात सलोंना है नन्दं जू को छोंना,
यशुदा को डिठोंना सब जग का सलोंना,
ये दिल का खिलौंना है,
मेरा यार है मेरा प्यार है....

अजर अमर है साजंन मेरा,
मैं हुं उनकीं साजनिंया,
मेरी ओर मोहन की बातें, क्या समझेंगी ये दुनिया,
मैं बैरागिंन मैं मस्तांनीं, हो गई उनकें नाम की,
मेरा यार है मेरा प्यार है....

कोई पागल है धंन दौलत का,
कोई पागल बेटे नारी का,
सच्चा तो पागल वो ही है, जो पागल बाँके बिहारी का,
मेरा यार है मेरा प्यार है....
श्रेणी
download bhajan lyrics (407 downloads)