शँकर का डमरू बाजे रे दुखों का साया भागे रे

( ॐ नमः शिवाए xllll )
शँकर का डमरू बाजे रे,,, ll, दुखों का साया भागे रे ll
( ॐ नमः शिवाए xllll )
*दुखों का साया, भागे रे, भागे रे, भागे रे,
शँकर/भोले/शँकर का डमरू lll बाजे रे,
दुखों का साया भागे रे ll

इक्क हथ विच त्रिशूल है सजदा, "इक्क हथ दे विच माला" l
बरफ़ां दे विच बैठा शँकर, "करके रूप निराला" ll
^जटा में गंगा साजे रे ll, भक्तों को प्यारी लागे रे l
( ॐ नमः शिवाए xllll )
*भक्तों को प्यारी, लागे रे, लागे रे, लागे रे,
शँकर/भोले/शँकर का डमरू lll बाजे रे,
दुखों का साया भागे रे ll

जब शिव शँकर नृत्य है करदा, "डम डम डमरू वजदा" l
धरती ते आकाश झूमदा, "बदल गढ़ गढ़ गज़दा" ll
^नंदी है आगे आगे रे ll, समय सुहाना लागे रे l
( ॐ नमः शिवाए xllll )
*नंदी है आगे, आगे रे, आगे रे, आगे रे,
शँकर/भोले/शँकर का डमरू lll बाजे रे,
दुखों का साया भागे रे ll

अपने भक्तों को शँकर ने, "ऐसे वर दे डाले" l  
चाहे हो सोने की लँका, "याँ हो दाम निराले" ll
^बैठा है सब कुछ त्यागे रे ll, कैलाश प्यारा लागे रे l
( ॐ नमः शिवाए xllll )
*कैलाश प्यारा, लागे रे, लागे रे, लागे रे,
शँकर/भोले/शँकर का डमरू lll बाजे रे,
दुखों का साया भागे रे ll
( ॐ नमः शिवाए xllll )
*दुखों का साया, भागे रे, भागे रे, भागे रे,
शँकर/भोले/शँकर का डमरू lll बाजे रे,
दुखों का साया भागे रे ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल  
श्रेणी
download bhajan lyrics (412 downloads)