ओम नमो भगवते वासुदेवाय

आते जाते कुछ ना कहो इसके सिवाय,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय.......

घर में बाहर में परिकर में भजो कृष्ण कृष्ण,
आंगन में वाहन में हर मन में कृष्ण कृष्ण,
जिभया से भजलो कहीं देर ना हो जाए,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय.....

जगने में सोने में चलने में कृष्ण कृष्ण,
अपने में सपने में जपने में कृष्ण कृष्ण,
कृष्ण कृपा सब पर हो झोली भर जाए,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय.....

इनसे कहो उनसे कहो सबसे कहो कृष्ण कृष्ण,
बोलने में तोलने में डोलने में कृष्ण कृष्ण,
श्री श्याम चरणों में लगन जो लगाय,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (495 downloads)