नगरी हो वृन्दावन सी

नगरी हो वृन्दावन सी गोकुल सा घराना हो,
चरण हो माधव के जहाँ मेरा ठिकाना हो,
माँ यशोदा सी मैया हो, दाऊ जैसा भैया हो,
नन्द बाबा की सदा मेरे सर पर छइयां हो....

गउओं  की टोली हो ग्वालों का साथ मिले,
ब्रज की हो गलियां मनमोहक उपवन खिलें,
हो त्याग देवकी सा वासुदेव सी शक्ति हो,
उद्धव के जैसे निष्ठां और भक्ति हो...

राधा का प्रेम मिले गोपियों का रास मिले,
नाचे ये धरती गाता आकाश मिले,
यमुना का किनारा हो निर्मल जल धरा हो,
भगवन दरस मुझे हर रोज़ तुम्हारा हो....

मेरी जीवन नइया हो हर नाम खिवैया हो,
मुरलीधर जैसा मेरा पार लगैया हो,
नगरी हो वृन्दावन सी गोकुल सा घराना हो,
चरण हो माधव के जहाँ मेरा ठिकाना हो....

श्रेणी
download bhajan lyrics (520 downloads)