सज धज कर बेठे श्याम

सज धज कर बेठे श्याम और मंद मंद मुस्काये,
आओ नजरे उतारे बाबा की,
कही इनको नजर न लग जाए,

कोई काजल डिबिया ले आओ,
मेरे बाबा को टिका लगा जाओ,
मेरे प्यारे प्यारे बाबा को भगतो की नजर न लग जाए ,

मेरे बाबा का मुखड़ा भोला है,फुला में चंदा लिपटा है,
इस सोंने सोने मुखड़े को चंदा की नजर न लग जाए,

मेरे बाबा की लीला न्यारी है,तेरी सुंदर छवि प्यारी है,
इस जग के पालनहारे को कही खुद की नजर न लग जाए ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (754 downloads)