करें जो नाश संकट का

करें जो नाश संकट का,
वो है अंबे मां जगदंबे,
करें जो नाश संकट का,
वो है अंबे मां जगदंबे,
जगा दे भाग जीवन में,
जगा दे भाग जीवन में,
जगा दे भाग जीवन में,
जगा दे भाग जीवन में,
वो है अंबे मां जगदंबे,
जगा दे,
जय हो,
जगा दे,
जय हो,
जगा दे भाग जीवन में,
वो है अंबे मां जगदंबे,
करें जो नाश संकट का,
वो है अंबे मां जगदंबे....

मेरी ये जिंदगी तेरी,
मेरी हर बंदगी तेरी,
मेरी हर बंदगी तेरी,
मेरी हर बंदगी तेरी,
मेरी हर बंदगी तेरी,
बूझे दीपक जलाए जो,
वो है अंबे मां जगदंबे,
करें जो नाश संकट का,
वो है अंबे मां जगदंबे,
करें जो नाश संकट का,
वो है अंबे मां जगदंबे....

तेरे दर जो दुखी आते,
वो खुशियां भर के ले जाते,
वो खुशियां भर के ले जाते,
वो खुशियां भर के ले जाते,
वो खुशियां भर के ले जाते,
डरे जिससे मुसीबत यह,
वह है अंबे मां जगदंबे जगदंबे,
करें जो नाश संकट का,
वो है अंबे मां जगदंबे,
करें जो नाश संकट का,
वो है अंबे मां जगदंबे....

मिले जिसको तेरी रहमत,
बने बिगड़ी हुई किस्मत,
बने बिगड़ी हुई किस्मत,
बने बिगड़ी हुई किस्मत,
बने बिगड़ी हुई किस्मत,
यह जग गुण गाता है जिसका,
वो है अंबे मां जगदंबे,
करें जो नाश संकट का,
वो है अंबे मां जगदंबे,
करें जो नाश संकट का,
वो है अंबे मां जगदंबे,
करें जो नाश संकट का,
वो है अंबे मां जगदंबे....
download bhajan lyrics (386 downloads)