मां तेरी नचाई नाचू सु

तेरे प्यार से बढ़के मन्ने मिली कोई सौगात नही,
मां तेरी नचाई नाचू सु दुनिया की औकात नही.....

मैंने के बेरा कित जाना मां, तेरी पैरा चालू,
तेरे हाथ में डोर मेरी मां, तेरी हलाई हालू,
तू थोड़ा ही बरसा पर ना देखी, ऐसी कोई बरसात नही,
मां तेरी नचाई नाचू सु दुनिया की औकात नही.....

मार चाहे पुचकार मन्ने पर मैं तो तेरी होली,
ओ शम्मी आ जा पर्दा हटा दे मां, खेले आंख मिचौली,
तेरे बिना ना जी सकती ओ, मेरे बस की बात नही,
मां तेरी नचाई नाचू सु दुनिया की औकात नही.....

मेरे पल्ले कुछ ना रहरा, हो ली तन की डेहरी,
राम मेहला मरजाने, इब आगे मर्जी तेरी,
तेरी चौखट पे मरजांगी, यदि मिला तेरा साथ नही,
मां तेरी नचाई नाचू सु दुनिया की औकात नही.....
download bhajan lyrics (538 downloads)